Cong. प्रदेश अध्यक्ष का तंज.. BJP की चाय पीने, पान खाने वालो को गौ हत्या का पाप !

वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय बीजेपी प्रत्याशी पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में है। अतहर जमाल BSP प्रत्याशी है

वाराणसी ; लोकसभा चुनाव के समर में अब नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का जारी है। वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की चाय पीने व पान खाने वाले को गौहत्या का पाप लगेगा। कहा कि बीजेपी ने इलेक्ट्रल बांड के जरिए बीफ कंपनियों से पैसा लिया है, इसलिए पूरी बीजेपी गौ हत्या में शामिल हो गई है।

बोले घोषणा पत्र नहीं झूठ का पुलिंदा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। अजय राय ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र ने बेरोजगारी और महंगाई को कम करने की बात नही है। राय ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में अब पेपर लीक को रोकने की बात कही जा रही है। इससे पहले भी बीजेपी की सरकार प्रदेश और केंद्र में रही ऐसे में पेपर लीक को क्यों नही रोका गया। कहा बीजेपी कब घोषणा पत्र ने यह डालेगी की वह नीरव मोदी लौटेगा।

कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटे

वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय बीजेपी प्रत्याशी पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में है। बीएसपी ने पूर्व सपा नेता अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव लड़ने में जुटे हुए है। अजय राय वाराणसी में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव सत्यप्रकाश सोनकर के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आवाह्न किया।

बोले-बाबा साहेब का हो रहा अपमान
उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को याद करते हुए फैजाबाद बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के द्वारा संविधान बदलने के बयान की आलोचना किया। कहा कि बीजेपी पूरी तरह संविधान बदलने की तैयारी में है यह पहला मौका नहीं है जब किसी बीजेपी के नेता ने संविधान बदलने की बात कही इससे पहले भी बीजेपी नेता लगातार संविधान को बदलने की बात करते रहे है। संविधान बदलने की बात कह बीजेपी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान कर रही है।

Related Articles

Back to top button