नांदेड़ की रैली में कांग्रेस पर PM मोदी का हमला, कहा- “कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट…”

जनसभा में PM ने कहा कि पहले चरण के बाद बूथ लेवल के विश्लेषण से ये विश्वास पक्का हो गया है कि इस चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए हमला किया है। जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के बाद बूथ लेवल के विश्लेषण से ये विश्वास पक्का हो गया है कि इस चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

पीएम मोदी ने संबोधन में आगे कहा कि “INDI गठबंधन के लोग अपने स्वार्थों में, भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं, जिसे मतदाता भी देख रहे हैं। इसीलिए पहले चरण में लोगों ने INDI गठबंधन को पूरी तरह से नकारने का काम किया है। ये लोग जो भी दावे करें, जितना भी कह लें, मगर सच्चाई ये है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली है। इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं।”

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन पर हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट नजर आ रहा है। वो और उनकी टोली वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद, ही ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित करेंगे।’

PM मोदी ने आगे कहा ‘कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद अपनी पार्टी को ही वोट नहीं देगा, क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।” उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा है। INDI अलायन्स पर हमला बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि, “लोग देख रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन के भ्रष्ट नेता अपने परिवारों के हितों के लिए इकट्ठे हुए हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया है।”

Related Articles

Back to top button