BHU में सुंदरकांड पाठ करने पर बढ़ा विवाद, माइक बंद करवाने को लेकर छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम के बीच हुई नोक झोंक !

वाराणसी। सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी के रिक्त सीटों की सूची जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल टीम के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। बीएचयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्र उस समय अक्रोशित हो गए, जब वह सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे और उसी दौरान उनके साउंड बॉक्स के माइक को प्रॉक्टोरियल टीम के जवानों ने बन करवा दिया। साउंड बॉक्स लगवाने की अनुमति न होने का हवाला देते हुए प्रॉक्टोरियल के जवानों ने सुंदरकांड के दौरान माइक को बंद करवाया। जिस पर आक्रोशित छात्रों ने अपना विरोध व्यक्त किया। कुछ देर हुए बहस के बाद प्रॉक्टोरियल टीम और छात्रों के बीच नोकझोक हो गया। इस दौरान छात्रों ने प्रॉक्टोरियल टीम पर सुंदरकांड पाठ के दौरान बत्तमिजी करने का आरोप लगाया।

सुंदरकांड पाठ कर छात्र कर रहे थे प्रतीकात्मक विरोध, 4 दिनो से धरने पर बैठे है छात्र

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर छात्र पिछले 4 दिनो से धरने पर बैठे है। मंगलवार को छात्रों ने सुंदरकांड का पाठ कर अपना प्रतीकात्मक विरोध कर रहे थे। इस दौरान साउंड बॉक्स पर तेज आवाज होने की बात कह प्रॉक्टोरियल टीम ने उन्हें सुंदरकांड का पाठ करने से रोकते हुए माइक को बंद करवा दिया। धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है, कि सुंदरकांड पाठ के दौरान प्रॉक्टोरियल टीम से जुड़े एक प्रोफेसर ने माइक बंद करवाने के साथ ही सुंदरकांठ की किताब को फाड़ दिया। छात्रों के अनुसार प्रॉक्टोरियल टीम ने हिंदुओं के खिलाफ अभद्रता पूर्वक बात किया, जब इसका विरोध किया गया तो वह वहां से हट गए। वही इस घटना को लेकर लेकर विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों में भी रोष व्याप्त है।

सुंदरकांड पाठ बंद करवाने पर विश्वविद्यालय ने रखा अपना पक्ष, अनुमति न होने का दिया हवाला

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर सुंदरकांड पाठ को बंद करवाए जाने के मामले को लेकर विश्वविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर साउंड बॉक्स लकगाकर धरना या सुंदरकांड का पाठ ठीक नही है। पिछले कुछ दिनो से छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, लेकिन साउंड बॉक्स या माइक अगाने के लिए अनुमति नही मांगा गया। ऐसे में छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम के बीच जो विवाद हुआ है उसकी जांच करवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button