प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, बदलते मौसम का हवाला दे रहे स्वास्थ्य विशेषज्ञ !

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। राजधानी दून के....

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। राजधानी दून के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के चलते व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। अस्पतालों में आ रहे संदिग्ध मरीजों की कोरोना टेस्टिंग भी की जा रही है।

दून अस्पताल सीएमएस वाई रिजवी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से जरूर केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। हालांकि जितने भी केस अभी तक आए हैं उनमें कुछ ज्यादा लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। साधारण सर्दी जुखाम खांसी जैसे लक्षण मरीजों में देखे गए हैं। पिछले 7 दिनों से प्रतिदिन दो-तीन केस अस्पताल में पहुंच रहे हैं, हालांकि कुछ गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। हिदायत के तौर पर सीएमएस वाई रिजवी ने कहा कि आम जनमानस को जरूर उन गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए, जो कोरोना काल के दौरान लागू हुई थी ताकि उससे स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

वही सीएमएस ने बदलते मौसम का हवाला देते हुए कहा कि इन दिनों अस्पतालों में बदलते मौसम के चलते ज्यादातर मरीज सर्दी जुखाम इत्यादि के आ रहे हैं कोई ऐसी घबराने वाली बात नहीं है। हालांकि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं वह सिर्फ माइनर लक्षण है।

Related Articles

Back to top button