CSJMU के कुलपति प्रो Vinay Kumar चुने गए AIU के प्रेसिडेंट

3 दिन के इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेलंगाना राज्यपाल CP राधाकृष्णन, झारखंड राज्यपाल और पुडुचेरी के उप राज्यपाल ने किया

Educational : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का प्रेसिडेंट चुना गया। हैदराबाद में एआईयू की 98वीं बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला लिया गया है।

प्रो पाठक एआईयू के 103वें अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पहले वह पिछले वर्ष गुवाहाटी में हुई एआईयू की सालाना बैठक में वाइस प्रेसीडेंट चुने गए थे। 3 दिन के इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेलंगाना राज्यपाल CP राधाकृष्णन, झारखंड राज्यपाल और पुडुचेरी के उप राज्यपाल ने किया।

इस वर्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ की तीन दिवसीय 98वीं बैठक इस वर्ष 15 से 17 अप्रैल को हैदराबाद में आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों प्रबुद्ध वर्ग के लोग शिरकत कर रहे हैं। भारतीय विश्वविद्यालय संघ पूरे देश में विश्वविद्यालयों में बेहतर अकादमिक माहौल के साथ.साथ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एआईयू के माध्यम से यूनिवर्सिटीज के मध्य सांस्कृतिकए अकादमिकएस्पोर्ट्स शोध अकादमिक गतिविधयों के उच्च स्तरीय कंपटीशिन आयोजित कराए जाते हैं। साथ ही यह संघ विश्वविद्यालयों के एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध कराता है। प्रो पाठक को प्रेसिडेंट चुने जाने पर देश भर के कुलपतियोंए प्रोफेसर्सए विश्वविद्यालय के शिक्षकोंए कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button