
उत्तराखंडः विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम को जाने वाला पैदल मार्ग इन दिनों काफी डेंजर बना हुआ है। पैदल मार्ग की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के बजाय डेंजर स्थिति में जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर कर रही है। तस्वीर में यमुनोत्री यात्रा करने वाले यात्री रास्तो के किनारे खड़े लगे कंक्रीट ब्लोंक और वायर क्रेट को पकड़कर – पकड़कर यात्रा कर रहे है।
इन दिनों यमुनोत्री धाम की यात्रा में श्रधालुओ की संख्या में इजाफा भी हो रहा है, लेकिन यमुनोत्री पैदल मार्ग में जगह जगह बदहाल स्थिति से यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पैदल मार्ग में सबसे खराब स्थिति भनेली गाड के पास बनाये गये वैकल्पिक मार्ग में है, जहा सफ़र करना हर किसी के लिये आसान नहीं है।
स्थानीय लोगो की माने तो मार्ग को टूटे हुए एक माह से ज्यादा का समय हो गया गया है। लेकिन यात्रा को सुरक्षित बनाने में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा यह बात स्पष्ट की गई है कि उक्त मार्ग को बनाने के लिए पीडब्लूडी बड़कोट को पैसा दे दिया गया है। जबकि तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि विभाग द्वारा कितना सुधार पैदल मार्ग में किया गया है।