मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11.30 बजे DRDO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। और इसके साथ ही डीआरडीओ लैब का भी शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा। कानपुर रोड स्थित चिल्लावा ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.25 बजे कौशाम्बी पहुंचेंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सीएम भाजपा की जनविश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित ओसा मंडी में होगा ।
इसके बाद सीएम 3 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और इस दौरान वह लूकरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर भूमि पूजन करेंगे और 75 घरों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सीएम 4.30 बजे केपी कॉलेज पहुंचेंगे और कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे।