Delhi Excise Policy: दिल्ली मुख्यमंत्री पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ईडी ने भेजा 5वां समन

दिल्ली मुख्यमंत्री को पेशी के लिए पहले भी ईडी चार समन भेज चूका है मगर वो पेश नहीं हुए। जिसके बाद अब ये पांचवा समन जारी किया गया है।

डिजिटल डेस्क: दिल्ली में कथित शराब घोटाला के मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ED ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार यानी 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को एक बार फिर समन भेजा है। दिल्ली मुख्यमंत्री को पेशी के लिए पहले भी ईडी चार समन भेज चूका है मगर वो पेश नहीं हुए। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी के तरफ से अब ये पांचवा समन जारी किया गया है।

ED पूछताछ के बहाने मुख्यमंत्री को करना चाहती है गिरफ्तार – AAP

गौरतलब है कि ED के तरफ से 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली के सीएम को समन भेजा गया था। मगर उनके तरफ से लगातार समन जारी करने के बावजूद केजरीवाल के तरफ से नजरअंदाज कर दिया गया। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उनका दावा किया था कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को जानबूझ कर गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करने के फेर में है। पार्टी का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है।

समन के जवाब में केजरीवाल ED को लिख चुके हैं पत्र

इस मामले पर खुद केजरीवाल ने भी ईडी को चिट्ठी भेज अपना जवाब दिया था। ईडी को भेजी चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि, “मै हर कानूनी समन मानने के लिए तैयार हूँ, मगर ED का ये समन भी पिछले समन की तरह ही गैर कानूनी है।” AAP सुप्रीमो ने केंद्रीय एजेंसी पर आरोप लगते हुए उनके इस एक्शन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए वापस लेने की मांग की थी। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि मैंने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से जिया है जो एक खुली किताब की तरह है। ऐसे में मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी जेल में हैं बंद

गौरतलब है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते साल फरवरी से ही जेल में हैं। वहीँ, बीते साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही पार्टी के एक और नेता संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा आप नेता विजय नायर भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button