उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित होने बाद कई सियासी दलों की हालत बेहद ख़राब हो गयी है। भाजपा की ऐसी आंधी चली कि कई अन्य दल अपनी जमीन तक बचाने में असफल हो गए। भाजपा ने तो अपना कमल खिला कर प्रदेश में वापसी कर ली वही सपा 125 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हैं. कांग्रेस और बसपा का तो बहुत बुरा हाल हुआ है।
वही, भाजपा की जीत के बाद, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद प्रेस कॉफ्रेंस कर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होने कहा हमारे कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले। संजय निषाद ने कहा, हमने बहुत मेहनत की है। NDA की जीत में सभी का सहयोग रहा है।
इसी के साथ संजय निषाद ने डिप्टी CM बनने की इच्छा भी जाहिर कर दी है। उन्होने कहा, मेरा समाज चाहता है मैं डिप्टी CM बनूं।