दिल्ली की हवा हुई जहरीली, खतरनाक स्थिति में पहुंचा वायु प्रदूषण, कई इलाकों का AQI 400 पार

रोहिणी में 491, मुंडका में 498, बवाना में AQI 496 पंजाबी बाग में 493, वजीरपुर में AQI 491 दर्ज हुआ,अशोक विहार में 440, अलीपुर में 442, विवेक विहार में 458,RK पुरम में 488, शादीपुर में AQI 448 दर्ज किया गया है

भारत की राजधानी दिल्ली के आस पास के क्षेत्र में प्रदूषण रोकने की तमाम प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार के सारे प्रयास विफल साबित हो रहा है दिल्ली के हवा में जहरीली हवा बह रही है जिसे दिल्ली के लोगों को साँस लेने में बहुत दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है. जहरीजी हवा में जीने को मजबूर हैं दिल्ली वासी आज सुबह शुक्रवार 7 बजे ही दिल्ली के दिल्ली के लोधी रोड का वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 जा पहुंचा. यहां पीएम 2.5 का स्तर 500 मापा गया तो पीएम 10 का स्तर 248 रहा जो बेहद खतरनाक है.दिल्ली में ख़राब हवा से आपातकालीन जैसी हालत बानी है.लोगों को जहरीली हवा में जीने पर मजबूर हैं. सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन दूर दूर तक कोई उम्मीद नहीं है कि अगले दिन भी राहत मिलने की.वहीं सुबह से ही दिल्ली नगर निगम की गाड़ियां जगह-जगह पानी छिड़काव का काम कर रही हैं.

बता दें कि लोधी रोड पर भी पेड़ों की धूल आदि को पानी से साफ किया जा रहा है. जिससे प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सके.दिल्ली में आज भी वायु प्रदूषण से हालत बेहद खराब है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के करीब पहुंचा.दिल्ली शहर में ओवर ऑल AQI 346 दर्ज किया गया है.
रोहिणी में 491, मुंडका में 498, बवाना में AQI 496 पंजाबी बाग में 493, वजीरपुर में AQI 491 दर्ज हुआ,अशोक विहार में 440, अलीपुर में 442, विवेक विहार में 458,RK पुरम में 488, शादीपुर में AQI 448 दर्ज किया गया है दिल्ली में प्रदूषण की आपात स्थिति को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का तृतीय चरण लागू कर दिया गया है. इसके लागू होने से राजधानी में निर्माण कार्यों समेत कई गतिविधियों पर रोक लग गई है.साथ ही दो दिन के लिए राजधानी के कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button