देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं की भरमार, एक बेड पर हो रहा दो-दो बच्चों का इलाज…

एक साथ बीमार बच्चों को एक ही बेड पर आक्सीजन भी दिया जा रहा है. महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के PICU चिल्ड्रन वार्ड में कुल 15 बेड लगाए गये है. प्रत्येक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ये मासूम मरीज बच्चे सांस लेने में दिक्कत, सर्दी, खांसी और तेज बुखार से पीड़ित हैं.

राज्य भर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कहीं अव्यवस्थाओं का बदस्तूर सिलसिला जारी है तो कहीं मरीजों के लिए बेड की किल्लत है. सबसे ज्यादा हालात बच्चों को लेकर खराब है. देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिये PICU, ICU वार्ड बनाए गये हैं.

इन वार्डों में गंभीर मरीजों का इलाज तो हो रहा है लेकिन मरीजों की तादाद बेहद तेजी से बढ़ रही है. जिले में खासतौर पर बच्चों में डेंगू तेजी से फैल रहा है जिससे बीमार बच्चों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के PICU और ICU वार्ड में बेड फूल हो चुके है. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम ये है कि एक बेड पर दो-दो गम्भीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

एक ही बेड पर दो-दो बीमार बच्चों का इलाज हो रहा है. एक साथ बीमार बच्चों को एक ही बेड पर आक्सीजन भी दिया जा रहा है. महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के PICU चिल्ड्रन वार्ड में कुल 15 बेड लगाए गये है. प्रत्येक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ये मासूम मरीज बच्चे सांस लेने में दिक्कत, सर्दी, खांसी और तेज बुखार से पीड़ित हैं.

ऐसे में एक ही बेड पर दो बच्चों का एक साथ इलाज होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस समय बुखार से पीड़ित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. इनको भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है. वहीं मरीज के तीमारदारों का कहना है कि हमारे बच्चे बेहद तकलीफ में है.

हमने बेहतर दवा और इलाज के लिए बच्चों को मेडिकल कॉलेज देवरिया लाए थे लेकिन यहां एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को लिटा कर इलाज किया जा रहा है जिससे काफी दिक्कतें हो रही हैं. बहरहाल, जिले का सरकारी मेडिकल कॉलेज बेड की कमी जैसी गंभीर अव्यवस्था से जूझ रहा है. दरकार है तो इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की, जिससे डेंगू और तमाम मौसमी बुखारों पर अंकुश लगाया जा सके.

Related Articles

Back to top button
Live TV