
देवरिया. देवरिया जिले के पथरदेवा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अति संवेदनशील आचरण सामने आया है। जहां स्कूल परिसर में लगे पीपल के पेड़ की टहनियों को कटवा दिया और इस पेड़ पर दर्जनों सैकड़ों पक्षिया अपना घोंसला बनाकर रहते थे। प्रधानाध्यापक खैरुल बशर ने पीपल के पेड़ की टहनियों को कटवा दिया जिसके चलते पक्षियों का घोंसला जमीन पर गिर गया और दर्जनों पक्षियों के बच्चे तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिए इस पूरे मामले पर वन विभाग शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के अफसर जांच में जुट गए है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय मुरार छापर का है इस विद्यालय परिसर में एक पीपल का पेड़ है ऐसा बताया जाता है कि इस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बिना विभागीय सूचना और बिना परमिशन के हरे पीपल के वृक्ष के टहनियों को कटवा दिया। जिससे वृक्ष पर बने पक्षियों के घोंसले और उनके दर्जनों बच्चे जमीन पर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना लोगो ने पुलिस, वन अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे। अधिकारी पूरे मामले की जांच करने में जुट गए है ऐसा बताया जाता है कि पीपल के पेड़ पर पक्षियों व उनके बच्चो के बीट (शौच करने से ) से काफी दुर्गंध व गंदगी होती थी, बच्चे परेशान भी रहते थे जिसके चलते प्रधानाध्यापक ने पेड़ के टहनियों को कटवा दिया
हालांकि इस पूरे मामले पर BSA ने प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा कोई भी पूर्व में पेड़ की टहनियों को काटने की सूचना नहीं दी गई थी। न ही कोई परमिशन लिया गया था कई पक्षियों की मौत हुई है। जिसके चलते प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है आगे भी जांच चल रही है।
रिपोर्ट- मनीष मिश्र देवरिया