डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने एक्स पर बदला अपना नाम, खुद को लिखा सर्वेंट ब्रजेश पाठक

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. गुरुवार को अखिलेश यादव के द्वारा सर्वेंट कहे जाने के बाद....

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. गुरुवार को अखिलेश यादव के द्वारा सर्वेंट कहे जाने के बाद डिप्टी सीएम ने अनोखे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर खुद को सर्वेंट ब्रजेश पाठक लिख लिया है। पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है।

दरअसल अखिलेश यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ब्रजेश पाठक को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने ब्रजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा था। उन्होंने कहा था कि सर्वेंट डिप्टी सीएम की बात का जवाब नही देंगे. बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया है.अखिलेश ने 24 के चुनाव में ‘इंडिया’ के जीत का ऐलान किया है. सपा सरकार में बनाए गए पार्क जो बर्बाद हुए हैं भरपाई हो. जो बर्बाद हुआ है उसका भुगतान सीएम से करवाना चाहिए.

वहीं अखिलेश यादव का ये बयान सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तेजी से वायरल हुआ. तेजी से प्रतिक्रिया भी दी गई,वहीं अखिलेश यादव के इस बयान के कुछ घंटे के अंदर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी उनके खिलाफ पलटवार किया. पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुझे गर्व है की जनता का नौकर हूं. अखिलेश ने मुझे सर्वेंट कहा, मुझे गर्व है. अखिलेश यादव तो खुद राजा जैसे रहते है. मैं सर्वेंट डिप्टी सीएम हूं और मुझे गर्व है.

Related Articles

Back to top button