
मुलायम सिंह की यादव हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। नेता जी का हाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेदांता अस्पताल पहुंचें हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेदांता पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बातचीत की । यूपी के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव की सेहत की जानकारी के साथ मेदांता के डॉक्टरों के साथ चर्चा भी करेंगे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ की जानकारी लेने के मेदांता पहुँच गए हैं। मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं। मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मुलायम सिंह के इलाज में जुटी हुई है। आज दोपहर 12 बजे के बाद मेदांता अस्पताल नेता जी की हेल्थ बुलिटेन जारी करेगा। पिछले 5 दिनों से मुलायम सिंह यादव मेदांता में भर्ती हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी दिल्ली में मौजूद हैं।
मुलायम सिंह यादव के किडनी इंफेक्शन है जिसकी वजह से यूरिन इंफेक्शन ने भी उन्हे अपनी चपेट मे ले लिया है। तबीयत बिगडने के साथ ही उनका आक्सीजन लेवल घटने लगा जिसके बाद उनका बल्ड प्रेशर भी लो हो गया है। सांस लेने मे भी तकलीफ बनी हुई है। यानि एक साथ पांच बीमारियों से मुलायम जूझ रहे है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत “गंभीर” है और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ब्रजेश पाठक नेता जी के स्वास्थ की जानकारी लेने के लिए मेदांता पहुंचे जहां मेदांता के डॉक्टरों के साथ मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ को लेकर चर्चा भी करेंगे।