चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी और पत्नी निकहत को पकड़ने वाली टीम को डीजीपी ने किया सम्मानित

लखनऊ : जेल में निरूद्ध माफियाओं एवं अपराधियों की कड़ी निगरानी हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में गोपनीय सूचना पर जिला कारागार चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अवैधानिक गतिवधियां प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत विधिक कार्यवाही चित्रकूट पुलिस द्वारा प्रचलित है.

देवेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार स्थित कार्यालय में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रोत्साहन हेतु पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० का प्रशंसा चिन्ह व 50 हजार रूपये कैश रिवार्ड से पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कृत होने वाले अधिकारी
1- श्रीमती वृन्दा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
2- श्री हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर चित्रकूट
3- श्री अनुज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, प्रज्ञान चित्रकूट
4- श्री श्यामदेव सिंह, उपनिरीक्षक प्रभारी चौकी जेल, थाना कोतवाली चित्रकूट

इस अवसर पर श्री प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
Utilizarea eficientă