डिंपल यादव का बड़ा बयान, महिला सुरक्षा को लेकर BJP पर किया पलटवार

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है. जिस पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पलटवार किया है. उन्होनें कहा है कि बीजेपी को केवल जो रीजनल पार्टी है उनमें परिवारवाद नजर आ रहा है.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है. जिस पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पलटवार किया है. उन्होनें कहा है कि बीजेपी को केवल जो रीजनल पार्टी है उनमें परिवारवाद नजर आ रहा है. लेकिन भाजपा को अपना परिवारवाद नजर नहीं आता है. तब उनकी आंखों पर पट्टी लग जाती है.

आपको बता दें कि डिंपल यादव ने प्रत्याशियों के बदलने पर कहा कि किसी रणनीति के तहत ही सीटे चेंज की जा रही है. हमारा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें गठबंधन और समाजवादी पार्टी जीते. आगे उन्होनें नारी शक्ति वंदन को लेकर कहा कि बीजेपी के नेताओं को याद करना चाहिए पूरे देश में जो अपराध की घटनाएं हुई है, चाहे वह उन्नाव की घटना हो या हाथरस की घटना हो, एनसीआरबी के जो आंकड़े आ रहे हैं उसमें 50% महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों में बढ़ोतरी हुई है.

ऐसे में क्षत्रिय समाज द्वारा लगातार भाजपा का विरोध किए जाने पर डिंपल यादव बोली बोलीं कि मैं आपसे कह रही हूं कि हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ नाराज है, युवा अक्रोशित है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है, किसी की आय दुगनी नहीं हो पाई है, महंगाई के कारण उनकी आय आधी हो गई है. हमारे देश के चारों स्तंभ डगमगा गए हैं. आगे उन्होनें कहा कि अगर हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कैसे पहुंचाई जा सके, बेहतर शिक्षा युवाओं को रोजगार और बेहतर नौकरियां कैसे दे सके, इस पर विचार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button