डीएम ने ग्रामीणों को वितरित की विरासत खतोनी, 16 साल बाद खतोनी पाकर खुश हुई महिला 

खतोनी वितरण कार्यक्रम में गांव के 63 लोगों को खतोनी वितरित की गई और 16 साल बाद विरासत की खतोनी में अपने नाम देखकर एक महिला खुश हो गई

बागपत- किसान सम्मान निधि ओर विरासत में नाम दर्ज कराने के लिए डीएम बागपत ने अभियान चलाया है. जिसके चलते ही आज जनपद के खेड़की गांव में आयोजित किए गए.

खतोनी वितरण कार्यक्रम में गांव के 63 लोगों को खतोनी वितरित की गई और 16 साल बाद विरासत की खतोनी में अपने नाम देखकर एक महिला खुश हो गई.साथ ही महिला ने डीएम का धन्यवाद किया.वहीं डीएम ने जनपद में सभी को किसान सम्मान निधि और विरासत खतोनी में नाम दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि आइएएस जितेंद्र प्रताप सिंह ने 4 जून को बागपत डीएम का पदभार ग्रहण किया था.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए था कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुँचाया जाए. जिसके चलते उन्होंने बागपत तहसील क्षेत्र के खेड़की गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें विरासत खतोनी में नाम नहीं दर्ज होने की शिकायतें मिली थी. जिसके बाद डीएम ने विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए वाऱीसों का नाम खतोनी में दर्ज कराया.और आज गांव में खतोनी वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गांव के 63 लोगों को विरासत खतोनी वितरित की गई.जिसमें एक महिला एसी थी.जिसके पति की 16 साल पहले मौत हो गई थी.उसका नाम खतोनी में दर्ज नहीं किया गया था.

और आज जब 16 साल बाद उसे अपने नाम की खतोनी मिली तो वह खुश हो गई. वहीं डीएम ने कहा कि आज खेड़की गांव के लोगों को खतोनी दी गई है.जनपद के अन्य गांवों में भी अधिकारियों को भेजकर जांच कराई जा रही है. गांवों में टीम को भेजकर किसान सम्मान निधि से वांछित लोगों की ईकेवाईसी कराई जा रही है. दर्ज कराने के लिए डीएम बागपत ने अभियान चलाया है जिसके चलते ही आज जनपद के खेड़की गांव में आ

Related Articles

Back to top button