सुप्रीम कोर्ट में ED ने कैविएट किया दाखिल, अदालत से CM केजरीवाल की कस्टडी की कर सकती है मांग

जो कैविएट याचिका ED ने दाखिल किया है उसमे उसने कहा है कि, "सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना कोई भी आदेश सुनाने से पहले उनकी भी दलील सुने।

Delhi Liquor Scam मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम अरविंद केजरीवाल का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। शनिवार यानी 22 मार्च को AAP द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तत्काल सुनवाई के लिए राजी हो गया। जिसके बाद  ED ने भी कोर्ट में कैविएट दाखिल करते हुए न्यायाधीश को अपनी भी दलील सुनने का अनुरोध किया है।

बता दें आज जो कैविएट याचिका ED ने दाखिल किया है उसमे उसने कहा है कि, “सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना कोई भी आदेश सुनाने से पहले उनकी भी दलील सुने।

इस बीच ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांग सकती है। वो शरत रेड्डी, समीर महेंद्रू, राघव रेड्डी के बयानों के आधार पर उनकी कस्टडी की मांग करेगी। अपने बयान में इन सभी आरोपियों ने ईडी को बताया था कि केजरीवाल की 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में  भी भूमिका थी। ED ने अपनी रिपोर्ट में समीर महेंद्रू और केजरीवाल के बीच की फोन पर हुई  बातचीत का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस बातचीत में केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मेरा आदमी है। आप उस पर भरोसा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button