टेलीविज़न जगत की मशहूर निर्माता एकता कपूर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 7 जून 1975 को हुआ था. एकता बॉलीवुड एक्टर जीतेन्द्र कपूर (Jeetendra Kapoor) और शोभा कपूर(Shobha Kapoor) की बेटी है। एकता ने अपने करियर की शुरुवात 15 वर्ष की आयु में एड और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेन्द्रनाथ के साथ की थी। एकता ने ‘ मनो या न मनो ‘ सीरियल से टेलीविज़न की दुनिया में कदम रखा था।
5 ऐसे सीरियल जिनसे बदल गयी ज़िन्दगी
एकता ने यूँ तो कई सीरियल बनाये पर ऐसे भी कुछ सीरियल है जिनसे उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली। एकता के करियर में क्रांति ‘ क्यूंकि सास भी कभी बहु थी ‘ सीरियल से शुरू हुई , उसके बाद उन्होंने कई हिट शोज दिए जिनमे कसौटी ज़िन्दगी की , कहानी घर घर की, कही तो होगा, कुटुम्ब, जैसे सीरियल से लोगो का दिल जीत लिया।
क्यों आज तक कुंवारी है एकता
छोटे परदे पर सबकी ज़िन्दगी बनने वाली एकता आज तक कुंवारी है, उसके पीछे का कारण बताते हुए कहा की पापा ने मुझसे कहा की करियर या शादी में से एक चीज़ चुनो, और मैंने अपने काम को चुना काम को प्रायोरिटी दी। आपको बता दे की एकता सिंगल पैरेंट है ,उनका सेरोगेसी के जरिये एक बेटा है जिसका नाम रवि कपूर है।