पंजाब में रोजग़ार ही रोजगार… CM भगवंत मान ने 457 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र !

Desk : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के ‘मिशन रोजग़ार’ के तहत पंजाब में अलग-अलग विभागों में नौजवानों को नौकरी मिली.

Desk : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के ‘मिशन रोजग़ार’ के तहत पंजाब में अलग-अलग विभागों में नौजवानों को नौकरी मिली.

ऐसे में सीएम मान 457 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे है. इस भर्ती के साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का जब से गठन हुआ है तब से लेकर अभी तक 40,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी है. पंजाब में इन युवाओं को सीएम मान ने नौकरी देकर इनके परिवारों के जीवन को आगे बढ़ाने का काम किया है.

बता दें कि पंजाब में मिशन रोजग़ार को जारी रखते हुए नियुक्ति पत्र बांटने के अवसर पर अपने संबोधन में सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा है कि पंजाब सरकार युवाओं को राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास का अटूट अंग बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही. आगे उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार नौजवानों को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास का अटूट अंग बनाने के लिए बड़े प्रयास कर रही है.

ऐसे में पंजाब की धरती में इतनी शक्ति है कि यहां कुछ भी पैदा किया जा सकता है. क्योंकि पंजाब के लोगों में मेहनत और समर्पित भावना के अमिट जज़्बे प्राप्त है. उन्होनें कहा है कि राज्य सरकार पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए काफी तेजी से प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button