
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। दरसल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस को तब झटका लगा जब उन्होने अपनी 15 साल पूरानी शादी को तोड़ते हुए, किरण राव से तलाक का ऐलान किया था। कयास लगे कि ये शादी टूटने की वजह आमिर का फातिम सना शेख संग अफेयर है। इन खबरों को तूल मिलता गया और आमिर खान की फातिमा संग तीसरी शादी करने की खबरें आती गईं। अब आमिर की लव स्टोरी में नया शॉकिंग अपडेट सामने आया है।
बता दें सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सना शेख दुल्हन के लिबाज में नजर आ रही है। कुछ लोगो का तो कहना है कि फातिमा ने आमिर के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाया है। दोनों साथ में पोज दे रहे हैं। ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है। तस्वीर देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं। कहा जा रहा कि आमिर ने फातिमा संग गुपचुप तीसरी शादी कर ली है।