
डेस्क: उर्फी जावेद अपनों कपड़ों के लिए जानी जाती है. शायद ही कोई ऐसी ड्रेस हो जिसको लेकर वो ट्रोल ना हुईं हों. अब उर्फी नें ऐसी ड्रेस पहन ली जिसकी कल्पना तक किसी नें न की होगी. दरअसल उर्फी जावेद नें इस बार कांच से बनी एक ड्रेस पहन ली जिसनें सबको हैरान कर के रख दिया. इस ड्रेस में उर्फी नें अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. साथ ही एक्ट्रेस नें कैप्शन में लिखा है कि ‘दर्दे डिस्को. इसमें क्या मेकअप और हेयर क्रेडिट दूं.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि शीशे के कपड़े से उर्फी नें शरीर के हिस्सों को ढका है वहीं उर्फी के इस वीडियो में उर्फी नें अपनें चेहरे को भी ढक रखा है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहें है. लोगों का कहना है कि अब शीशा ही देखना बाकी रह गया था.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहतीं है. इस बार उनका कांच वाला ड्रेस वायरल हो रहा है. लोग विभिन्न प्रकार के कमेंट्स कर रहें हैं. एक यूजर नें लिखा कि इस लड़की को कोई काम नही है. वही एक दूसरे यूजर नें लिखा कि अरे पागल लड़की बस कर बस. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद नें कोई ऐसी ड्रेस में वीडियो या फोटो में साझा की हो. इससे पहले भी उर्फी नें कई अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आ चुकी है. इससे पहले धागा, पेपर इत्यादि के कपड़ों में भी उर्फी की तस्वीरें वायरल हो चुकी है.
वहीं अब एक बार फिर से उर्फी के इस काच वाले ड्रेस नें लोगों के सामनें कई सवाल खड़े कर रखें हैं. लोग उर्फी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लाखो लाइक्स मिल चुकें हैं वही हजारों लोगों नें इस वीडियो पर कमेंट किया है. कुल मिलाकर उर्फी के इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.