Entetainment: बॉयकाट ट्रेंड को लेकर बोले एक्टर पंकज त्रिपाठी, कहा- बॉलीवुड को आत्ममंथन की जरुरत

अगर कोई फिल्म खराब है, तो वह नहीं चलती और इसका बायकॉट नहीं किया जाता है. लोग सिनेमा हॉल नहीं जाते. यह भी तो बहिष्कार है ना? तब कोई सोशल मीडिया अभियान नहीं चलाता, और कोई हैशटैग नहीं यूज करता, लेकिन फिल्म फिर भी नहीं चलती. लेकिन हां, आत्म-मूल्यांकन की जरूरत है. इसका समाधान निकालना होगा."

Desk: बॉलीवुड में इन दिनों बॉयकाट का दौर चल रहा है. स्थिति ये है कि इस साल किसी भी फिल्म को उसकी मनचाही सफलता नहीं मिली है. साल में चार फिल्म देनें वाले खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार तक की कोई भी फिल्म इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न कर सकी. ऐसा क्यों हो रहा है इसको लेकर कोई भी कुछ कह पानें सक्षम नही है. इसी के इतर साउथ की फिल्में बॉलीवुड के सारे रिकार्ड तोड़ रही है. इस बॉयकाट ट्रेंड को लेकर मीर्जापुर के कालीन भैया यानी कि एक्टर पंकज त्रिपाठी नें कई बातें कहीं है. इस विषय पर पंकज त्रिपाठी नें कहा कि “हम क्या बना रहे हैं और हम इसे कैसे बना रहे हैं, इसके बारे में आत्म-मूल्यांकन की आवश्यकता है. यह जरूरी भी है और यही कमी है. “दरअसल उनसे पूछा गया था कि कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड की फिल्में चल क्यों नही रही है.

बॉयकाट ट्रेंड को लेकर उन्होंने कहा कि “अगर कोई फिल्म खराब है, तो वह नहीं चलती और इसका बायकॉट नहीं किया जाता है. लोग सिनेमा हॉल नहीं जाते. यह भी तो बहिष्कार है ना? तब कोई सोशल मीडिया अभियान नहीं चलाता, और कोई हैशटैग नहीं यूज करता, लेकिन फिल्म फिर भी नहीं चलती. लेकिन हां, आत्म-मूल्यांकन की जरूरत है. इसका समाधान निकालना होगा.”

अपनी फिल्म 83 पर उन्होंने कहा कि मैनें उस फिल्म में कोई पैसे नही लगाए थे बल्कि मैने अपनी प्रतिभा को लगाया था. “मैंने जो किया वह पूरी ईमानदारी के साथ किया और उसके बाद जो होता है, वह मेरे हाथ में नहीं है.” ’83’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में थे.

Related Articles

Back to top button