Uttrakhand: शिक्षा मे सुधार के लिए हर वर्ष नए प्रयास और खूब बजट के बाद भी 51 स्कूलों में लटके ताले

रूद्रप्रयान जनपद मे शिक्षा व्यवस्था की हाल ढामाडोल है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, की तीन साल मे इक्कावन विद्यालय बन्द हो चुके है। इन विद्यालयो को छात्र संख्या बेहद कम होने के चलते बन्द कर दिया गया। अब आप समझ सकते है कि शिक्षा मकमें के दावो और जमीनी हकीकत कितनी उलट है।

रूद्रप्रयान जनपद मे शिक्षा व्यवस्था की हाल ढामाडोल है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, की तीन साल मे इक्कावन विद्यालय बन्द हो चुके है। इन विद्यालयो को छात्र संख्या बेहद कम होने के चलते बन्द कर दिया गया। अब आप समझ सकते है कि शिक्षा मकमें के दावो और जमीनी हकीकत कितनी उलट है।

रूद्रप्रयाग जनपद में तीन सालों मे 43 राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा 8 जूनियर विद्यालय को बन्द कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के प्राथमिक और जूनियर मिलाकर 28 विद्यालय है। 13 विघालय उखीमठ के है तो 10 विघालय जखेाली विकास खण्ड़ के है।

Koo App
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना के तीव्र निर्माण कार्य से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जल्द ही ये एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्र सरकार का सहृदय आभार! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है, जिसका शानदार उदाहरण उत्तराखण्ड की रोड कनेक्टिविटी भी है। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Aug 2022


सरकार ने शिक्षा के सुधार के लिए हर वर्ष कुछ न कुछ नया प्रयास किया और खूब बजट भी लगाया। जब इस बारे मे जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एनएस वर्त्थवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया की जनपद रूद्र्रप्रयाग में यह आकड़ा 2018 से गिरता जा रहा है। कहा की कुछ विद्यालयो को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा जिस प्रकार से स्कूल का बंद होने का प्रस्ताव जाता है ठीक उसी प्रकार खुलने के लिए भी वहीं प्रक्रिया है।

Related Articles

Back to top button