Farm Laws Repealed: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन खत्म करने के लिए रख दी ये बड़ी शर्त !

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आंदोलनकारी किसानों में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी के इस फैसले का किसान संगठन और किसान नेता स्वागत कर रहे हैं तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत अभी भी आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कुछ शर्तें रख दी है।

खनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आंदोलनकारी किसानों में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी के इस फैसले का किसान संगठन और किसान नेता स्वागत कर रहे हैं तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत अभी भी आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कुछ शर्तें रख दी है।

कृषि कानूनों की वापसी पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए किसान राकेश टिकैत ने कहा सरकार को चाहिए किसानों से बातचीत के लिए कमेटी का गठन करना चाहिए और किसानों से विस्तार से चर्चा करना चाहिए। किसान नेता ने मांग की है कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनें, जैसे ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनेगा हम अपना धरना खत्म कर देंगे। इस दौरान किसान नेता ने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए। और आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर जवाब कौन देगा।

बता दें, पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आंदोलनकारी किसानों में जश्न का माहौल है। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी ने ये फैसला आगामी यूपी और पंजाब के विधानसभा चुनावों को देखते हुए लिया है। बीजेपी का चुनाव में हार का डर सता रहा था।

Related Articles

Back to top button
Live TV