डॉन ब्रदर्स की हत्या करने वाले शूटर्स पर दर्ज हुई FIR, शूटर्स बोले नाम बनाने के लिए की दोनों की हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के...

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3,7, 25, 27 के तहत एफआईआर की गई है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस अतीक और अशरफ को मारने वाले आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। तीनों आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि हम अतीक गैंग का सफाया करना चाहते थे। साथ ही हम प्रदेश में अपना नाम भी कमाना चाहते हैं। इन दोनों को मारने के लिए हम पत्रकार बनकर आए थे। जिसके बाद हमने घटना को अंजाम दिया। लेकिन हम हत्या करके भाग नहीं पाए।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात मेडिकल के लिए ले जाते वक्त तीन लोगों ने उन्हें मीडिया से बातचीत के दौरान गोलियों से भून दिया। माफिया को मारने आये शूटर्स ने 15 सेकंड में 20 राउंड फायर की। अतीक और उसके भाई के मारे जाने तक आरोपियों ने उन पर गोलिया बरसाईं। हालाँकि इस दौरान पुलिस भी उनके साथ थी। मगर फिर भी उनकी सुरक्षा नहीं की गई। अब इस पूरे घटनाक्रम पर विपक्षी नेता अपनी अपनी प्रतिकिया दे रहे है।

Related Articles

Back to top button