
दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए पटाखों पर बैन का लोगों पर कोई असर नहीं देखा और जमकर सरकार के आदेश की अवहेलना की कई जिसके बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में धुएं के गुबार से आसमान ढक गया। इसके बाद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गया।
Thick smog covers #Delhi sky, visibility reduced; overall air quality in ‘very poor’ category pic.twitter.com/myx0Jhmqlt
— ANI (@ANI) November 5, 2021
दिल्ली में कल शाम तक जो एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 था, वह रात में बढ़कर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुँच गया, इसके बाद दिल्ली और एनसीआर में जब सुबह लोगों की नींद खुली तो चारों तरफ धुआं-धुआं सा नजारा दिखा। दीपावली के बाद दिल्ली कोहरे के चादर में लिपटी दिखी। दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है।
आपको बता दे की दिवाली के बाद वाली सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए धुएं और धुंध से भरी रही दिल्ली के पडोसी शहरों फरीदाबाद में एक्यूआई 424, गाजियाबाद में 442, गुरुग्राम में 423 और नोएडा में 431 दर्ज किया गया, जो की गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली और एनसीआर में एक जनवरी 2022 तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जमकर पटाखे जलाए गए।