फिरोजाबाद. फिरोजाबाद के एका के गांव रामपुर में शाहदरा मौजपुर दिल्ली से दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के गांव पहुंची। पूरे बेंड बाजे के साथ दुल्हन स्कूटी से दूल्हे को पीछे बिठाकर जयमाला पंडाल स्टेज तक लेकर गई । मामला ब्लॉक एका के गांव रामपुर का है।
जहां राम बहादुर उर्फ पप्पू के पुत्र राहुल की शादी दिल्ली शाहदरा मौजपुर निवासी अभिलाषा राम की पुत्री काजल से तय हुई थी तय समय पर दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के गांव रामपुर पहुंची। दूल्हे पक्ष ने भी पूरे सम्मान के साथ जनमासे में बारात रोकी नाश्ता आदि करने के बाद पूरे बैंड बाजे के साथ दुल्हन दूल्हे को स्कूटी पर पीछे बिठाकर स्टेज पंडाल तक पहुंची।
दरवाजा कार्यक्रम के बाद पूरी शालीनता के साथ जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ। गांव में हुई इस नई तरह की नई परंपरा को जिसने भी देखा कौतूहल का विषय बना रहा। वही कुछ लोगों ने बेटी बढ़ाओ योजना का हिस्सा बताया। तो किसी ने नए जमाने की बहू बताया। आधुनिक शादी चर्चा का विषय रही। लड़की पक्ष से सोनू चंचल सुधांशु सचिन संजय कुमार गौतम नितिन वहीं लड़का पक्ष से सत्यवीर हरदम सिंह राहुल घूम कांत रामसनेही लाल संजेस ओमेंद्र संतोष शिवम उर्फ लल्ला आयुष सनी नीतू बिटु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।