गंगा तट पर पहली बार बॉलीवुड स्टार दिखाएंगे फैशन का जलवा, “धरोहर काशी की” कार्यक्रम का होगा आगाज

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले करीब 20 देशों के राजदूत काशी की संस्कृति से रूबरू होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे...

वाराणसी। देश की धरोहरों को सवारने और उसके बारे में विश्व को बताने की कवायत चल रही है। इसी क्रम में काशी की धरोहर बुनकर को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाने के लिए दो दिवसीय “धरोहर काशी की” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गंगा तट पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की अगुवाई में 20 से अधिक देशों के राजदूत के सामने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री कृति सेनन, भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन सहित तमाम मॉडल फैशन शो में शिरकत करेंगे। काशी की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए नमो घाट पर इस कार्यक्रम का आयोजन 13 और 14 अप्रैल को किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले करीब 20 देशों के राजदूत काशी की संस्कृति से रूबरू होते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन और मां गंगा की आरती देखेंगे। इसके साथ ही काशी के बुनकरों की कला से रूबरू होंगे।

अभिनेत्री कृति सेनन बनारसी साड़ी और रणवीर सिंह हथकरघा से तैयार उत्कृष्ठ शिल्प कौशल को करेंगे प्रदर्शित

वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय “काशी की धरोहर” कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को नमो घाट पर फैशन शो का आयोजन किया गया है। इस फैशन शो में अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा बनारसी साड़ी – भारतीय संस्कृति और शिल्पकारी को प्रदर्शित करेंगे। वही मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन बनारसी साड़ी पहनकर फैशन शो में रैंप पर आएगी, तो रणवीर सिंह काशी के उत्कृष्ठ शिल्प कौशल को प्रदर्शित करेंगे। फैशन शो के दौरान भोजपुरी अभिनेता रवि किशन सांस्कृतिक एवम संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमे काशी का बुनकर समुदाय अपने हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेगा।

सैकड़ों वर्ष पुरानी है बनारसी बुनकरों का इतिहास, धरोहर को सावरने वाले बुनकर होंगे सम्मानित

काशी में गंगा किनारे नमो घाट पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आईएमएफ कन्वीनर एवम राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने बताया कि काशी की सैकड़ो वर्ष पुरानी बनारसी रेशम और हथकरघा पर तैयार वस्त्रों के बनाने की कला अब धरोहर के रूप में देखी जाती है। इस कला का एक लंबा इतिहास रहा है। बनारस हैंडलूम के इस सदियों पुरानी विरासत को आगे बढ़ाने और वोकल फॉर लोकल’ की भावना को लोगो में बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को देखते हुए काशी में दो दिवसीय ” धरोहर काशी की” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियों के साथ ही युवा मॉडलों को भी मौका दिया जाएगा। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी बुनकरों के गौरवशाली कला और इतिहास को जान सके। वही कार्यक्रम में उन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस विरासत को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Related Articles

Back to top button