अंकिता हत्याकांड को लेकर पूर्व CM हरीश रावत देंगे धरना, भाजपा नेताओं को दिया निमंत्रण !

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को देहरादून के गांधी पार्क में 1 दिन का देंगे धरना। रावत सोमवार से मंगलवार की...

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को देहरादून के गांधी पार्क में 1 दिन का देंगे धरना। रावत सोमवार से मंगलवार की मध्यरात्रि तक धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस के साथ भाजपा व उत्तराखंड के सभी राजनीतिक दलों को इस धरने में आने के लिए निमंत्रण दिया है।

हरीश रावत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि वह उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के साथ उत्तराखंड के सभी जनों आंदोलन में उठाई जा रहे सवालों को नैतिक समर्थन देने के लिए देंगे धरना। हरीश रावत आज गांधी पार्क में 12:00 बजे से अपना धरना शुरू करेंगे जो मंगलवार 12:00 बजे तक चलेगा।

बतादें कि सितम्बर माह में रिसोर्ट में काम करने वाली युवती अंकिता भंडारी को मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसके बाद मामले की लगत्तर जाँच जारी हैं। मगर अपराधियों को कोई साझा नहीं हुयी हैं। सीएम धामी ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया हैं। कांग्रेस नेता लगातार इस मामले में सरकार को घेरने का काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button