कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की सीएम धामी से अपील- बजट में गैरसेंण भराड़ीसैण के विकास के लिए हो खास

कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि 4 मार्च 2020 को उत्तराखंड के इतिहास को स्वर्ण काल के रूप में याद किया जाएगा।

कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि 4 मार्च 2020 को उत्तराखंड के इतिहास को स्वर्ण काल के रूप में याद किया जाएगा। इसी दिन गैरसेंण विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गैरसेंण भराड़ीसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की थी।

सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि 9 नवम्बर को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर यह कहा गया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण भराड़ीसैण के लिए आगामी 10 वर्षो में 25000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव वित्त, वन ,शहरी विकास,सिंचाई और पेयजल की एक कमेटी गठित की जो गैरसेंण भराड़ीसैण के लिए योजनाओं का खाका तैयार करेगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि इस वर्ष के बजट में 25000 करोड़ रूपए की व्यवस्था गैरसेंण भराड़ीसैण के विकास के लिए की जाए। जो पर्वतीय क्षेत्र और उत्तराखंड के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

रिपोर्ट- गिरीश चन्दोला

Related Articles

Back to top button