पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हुए कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की…

दुनियां भर में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण का कहर पिछले कुछ समय से कम हुआ है। वही, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कोरोना संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने बताया कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बराक ओबामा आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए, और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए शुभकामनाएं।”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि’ पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है। ओबामा ने अमेरिकियों को संक्रमण दर में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी।

Related Articles

Back to top button
Live TV