सिनेमा घरों में ‘Gadar 2’ काट रही गदर, तोड़े कई रिकार्ड, जानें अब तक कितनी की कमाई !

Gadar 2'सिनेमा घरों में 13 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के 12 दिन बाद भी इस फिल्म को देखने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े जारी किए गए हैं.

मनोरंजन डेस्क; इन दिनों सनी देओल व अमीषा पटेल की सुपहहिट फिल्म ‘Gadar 2’ देश के सिनेमा घरों में कदर काट रही है. गदर-एक प्रेम कथा के रिलीज होने के 23 साल बाद बनी फिल्म ‘Gadar 2’ को सिने प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म 23 साल पहले बनी फिल्म गदर-एक प्रेम कथा का दूसरा पार्ट है. दोनों फिल्म में लोग सनी देओल का ‘दारा सिंह’ वाला किरदार खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण हैं कि रिलीज होने के 13 दिनों बाद भी लोग फिल्म पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

‘Gadar 2’सिनेमा घरों में 13 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के 12 दिन बाद भी इस फिल्म को देखने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े जारी किए गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज होने के 12वें दिन ‘गदर 2’ ने 11.50 करोड़ की अनुमानित कमाई की है. इसी के साथ ‘गदर 2’ की 12 दिनों में कुल कमाई 400.10 करोड़ हो गई है.

‘गदर 2′ फिल्म ने जिस तरह 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, इससे यह स्पष्ट है कि फिल्म शीध्र ही 500 करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, कमाई (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) के मामले में वर्तमान समय में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ गदर-2 से आगे बनी दिख रही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV