इंडिया गठबंधन का मुंबई में जमावड़ा, संयोजक के नाम का हो सकता है ऐलान !

आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हमें निशाना बना रही है.वे इंडिया गठबंधन, हमारी जीत से डरे हुए हैं.उनकी नफरत देश और संविधान के लिए है.

डिजिटल डेस्क- इंडिया गठबंधन की आज मुंबई में बड़ी बैठक है. तमाम दिग्गज नेताओं का मुंबई में जमावड़ा लग गया है. 2 दिवसीय बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. तमाम बड़े नेता एक-एक करके मुंबई पहुंच रहे हैं.

बता दें कि शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा.साढ़े 6 बजे सभी नेता अनौपचारिक बैठक करेंगे.बैठक में INDIA गठबंधन के लोगों पर चर्चा होगी.बैठक में संयोजक और सीटों को लेकर चर्चा होगी.गठबंधन के संयोजक के नामों का ऐलान हो सकता है.

शिवसेना का उद्धव गुट आज रात 8 बजे डिनर करेगा. अभी इंडिया गठबंधन की इस बैठक को लेकर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.इंडिया गठबंधन की बैठक पर आदित्य ठाकरे ने भी बयान दिया है.आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हमें निशाना बना रही है.वे इंडिया गठबंधन, हमारी जीत से डरे हुए हैं.उनकी नफरत देश और संविधान के लिए है.

इंडिया गठबंधन उन्हें जीतने नहीं देगा.भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं है.हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प है.

वहीं आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी बयान दिया. ये चुनाव किसी को हराने के लिए नहीं लड़ रहे है. हम चुनाव देश की तरक्की के लिए लड़ रहे है.हम लोग देश को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ेंगे.समान विचारधारा वाले विपक्षी दल एक जुट है.इंडिया ब्लॉक का विस्तार किया जाएगा. आने वाले समय में और भी पार्टियां जुड़ेंगी.

Related Articles

Back to top button