गाजियाबाद : स्कूल बस हादसा मामले में बड़ी कार्यवाई, 2 ARTO समेत एक RI निलंबित…

मोदीनगर में हादसे के बाद स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं । एक तरफ अभियान चलाकर अनफिट बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ स्कूलों में जाकर बसों की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में जाकर बसों की जांच की जा रही है।

ग़ाज़ियाबाद। मोदीनगर में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की बस में छात्र के मौत के मामले के शासन स्तर से बड़ी कार्यवाई हुई हैं। गाज़ियाबाद के ARTO सतीश कुमार, ARTO प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह और तत्कालीन रीजनल इंस्पेक्टर (RI) प्रेम कुमार सिंह को निलंबित कर दिया हैं। प्रेम कुमार सिंह फिलहाल कानपुर आरटीओ में तैनात हैं। वो गाज़ियाबाद में 2017 से 2021 तक तैनात रहे हैं। देर शाम जारी हुए निलंबन की मुख्य वजह मानी जा रही है कि सभी अफसरों ने बसों की फ़िटनेस को लेकर बड़ी लापवाही बरती हैं। उनके द्वारा बस की फिटनेस खत्म होने के बाद भी सड़को पर चल रही बस के खिलाफ कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की। मोदीनगर में जिस बस में बच्चे की मौत हुई है वो बस बिना फिटनेस के सड़क पर दौड़ रही थी।

166 स्कूलों की 755 बसे बिना फिटनेस के सड़को पर दौड़ रही।
गाजियाबाद आरटीओ विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में तकरीबन 1800 स्कूल बसों में से 755 स्कूल बसों के फिटनेस एक्सपायर हो चुके हैं। इन सभी स्कूलों को नवंबर और दिसम्बर महीने में नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। गुरुवार से शुरू हुई बसों के खिलाफ चेकिंग की कार्यवाई शुक्रवार को भी जारी रही है। गुरुवार को 27 बसों के चालान किये थे जिसमें से 16 स्कूलो की 19 बसों को सीज़ करने की कार्यवाई की गई हैं।

किन-किन स्कूलों की बसे हुई है सीज
आरटीओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीपीएस स्कूल, नेहरू वर्ल्ड स्कूल, होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल, उदय पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, , एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, एलेन स्कूल, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, LK इंटरनेशनल समेत अन्य स्कूलों की कुल 14 बसे और डीपीएस स्कूल की दो बसें,गाजियाबाद पब्लिक स्कूल की 3 बसे पकड़ी गई है जिन्हें सीज करने की कार्यवाई की गई हैं।

किस स्कूल की कितनी बसे है अनफिट
गाजियाबाद के स्कूल वैसे तो अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट शुल्क के तौर पर अच्छी खासी मोटी रकम वसूलते हैं लेकिन अपने बसों के फिटनेस तक नहीं कराते है। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की ही अकेले 6 बसे अनफिट मिली है। परिवहन विभाग के मुताबिक प्रेसीडियम स्कूल इंदिरापुरम की 31 बसे, डीपीएस स्कूल की 20, JKG स्कूल की 13, DDPS स्कूल की 10, प्रीति फाउंडेशन की 9, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, LK इंटरनेशनल, माउंट लिटेरा,मुरादनगर पब्लिक स्कूल और जयपुरिया स्कूल की की 8-8 बसे, डायमंड पब्लिक स्कूल की 7 बसे अनफिट है।

अभियान के दौरान सीज को गयी स्कूल बसें

अभियान के तहत स्कूलों में जाकर एआरटीओ ने चेक की बसे, स्कूलों को बसों की सुरक्षा पूरी करने के निर्देश।

मोदीनगर में हादसे के बाद स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं । एक तरफ अभियान चलाकर अनफिट बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ स्कूलों में जाकर बसों की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में जाकर बसों की जांच की जा रही है। सुरक्षा से जुड़े 12 मानकों पर स्कूलों को विस्तृत तौर पर समझाया जा रहै है Uताकि बसों में सीसीटीवी लगाने से लेकर अग्निशमन यंत्र स्पीड गवर्नेंस खिड़कियों पर 3 लेयर की सेफ्टी ग्रिल कल लगा होना अनिवार्य है इसके साथ ही जिस स्कूल की बस है उस स्कूल का नाम और फोन नंबर भी बस पर अंकित किया जाना चाहिए इन तमाम बिंदुओं पर दिशा निर्देश स्कूलों को दिए जा चुके हैं। आगामी 26 अप्रैल तक पूरे जिले में अभियान चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button