गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार…

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है। घायल बदमाश का नाम कमल उर्फ कल्लू है, जो शामली का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कमल भी शामिल था। लेकिन जब पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाश को पकड़ने जा रही थी, तो कमल उर्फ कल्लू ने सिपाही की पिस्टल छीन ली, और भागने लगा। इस दौरान उसने गोली भी चलाई।

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें कल्लू घायल हो गया है। उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गोली लगने के बाद बदमाश कल्लू रोता हुआ दिखाई दिया। वही पुलिस ने कल्लू द्वारा की गई चैन स्नैचिंग का एक वीडियो भी जारी किया है। जिस में देखा जा सकता है कि कल्लू किस बेरहमी से चेन स्नेचिंग की वारदात अपने साथी के साथ अंजाम देता है।

घर के बाहरी हिस्से में खड़ी हुई महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात का लाइव वीडियो है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर दर्जनों मुकदमे है। और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button