24 मिनट तक चीखती चिल्लाती रहीं बच्चियां, मेंटेनेंस के अभाव से लिफ्ट में हो रहे बड़े हादसे

मेंटेनेंस के अभाव में लिफ्ट में हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गाजियाबाद में एक लिफ्ट में बच्चियों के फंसे होने की बड़ी घटना सामने आई है। गाजियाबाद में एक सोसाइटी में 3 बच्चे करीब 24 मिनट तक एक लिफ्ट में फंसे रहे।

मेंटेनेंस के अभाव में लिफ्ट में हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गाजियाबाद में एक लिफ्ट में बच्चियों के फंसे होने की बड़ी घटना सामने आई है। गाजियाबाद में एक सोसाइटी में 3 बच्चे करीब 24 मिनट तक एक लिफ्ट में फंसे रहे। 24 मिनट बाद जब बच्चियां बाहर निकली तो बच्चों में अब भी डर का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाए हुए केस दर्ज कराया है।

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की ऐसोटेक नेस्ट सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से तीन बच्चियां लिफ्ट में फस गई। यह हादसा तब हुआ जब लिफ्ट 20वें फ्लोर से नीचे आ रही थी। लिफ्ट जैसे ही 11वें फ्लोर पर आई वहीं पर अटक गई। जिसके बाद बच्चियां खुद से लिफ्ट को खोलने की कोशिश करते हुए चीखती और चिल्लाती रहीं। लिफ्ट के फंसने के 24 मिनट बाद लिफ्ट को खोलकर बच्चियों को बाहर निकाला गया।

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की ऐसोटेक नेस्ट सोसाइटी में स्पोर्ट्स गुड्स कारोबारी शिवम गहलोत की बेटी 8 साल की बेटी अपने दोस्तों के साथ लिफ्ट में थी। इस दौरान लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट के रुकने पर लाइट ऑन थी पर लिफ्ट काम नहीं कर रही थी। लिफ्ट का न तो गेट खुल रहा था और न ही लिफ्ट नीचे जा रही थी। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button