अनोखी चोरी का खुलासा, FIR 22 लाख की, बरामद हुए करीब 2 करोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News: कारोबारी द्वारा 22 लाख रुपए की चोरी की केस दर्ज कराई गई थी। असल मे पूरी रकम 2 करोड़ 80 लाख की थी।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस ने एक अनोखी चोरी का खुलासा किया है। जिसमें FIR से पहले चोरी की रकम में से 12 लाख की रिकवरी भी हो गयी थी। बाद में 22 लाख रुपए के चोरी की FIR दर्ज कराई गई। लेकिन जब रिकवरी हुई तो पुलिस भी हैरान रह गयी। क्योकि कैश 1 करोड़ 97 लाख का था। जो

कारोबारी द्वारा 22 लाख रुपए की चोरी की केस दर्ज कराई गई थी। असल मे पूरी रकम 2 करोड़ 80 लाख की थी। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी के कुक अनुज पांडे और उसके ड्राइवर समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर ही सारा कैश रिकवर हुआ।

पुलिस फरार आरोपी बंटी और उसके साथी की तलाश में जुटी है। दरअसल कारोबारी विकास जैन का एक ऑफिस अजनारा सोसाइटी में है। बाकी उसका सारा कारोबार नोएडा में है। कारोबारी ने पहले रकम को खुद ही बरामद करने की कोशिश में जुट गया। बाद में जब कामयाब नही हुआ तब उसने पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करवाई।

नौकरों ने करवाई चोरी  

डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि कारोबारी के नौकरों को इस बात की जानकारी थी कि ऑफिस में काफी रकम रखी हुई है। उन्होंने फ्लैट की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर फ्लैट में चोरी की घटना कारित करवाई है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी गयी है।

Related Articles

Back to top button