अब देश के मंदिरों को ऑनलाइन लाने का लक्ष्य होगा पूरा! घर बैठे कर सकेंगे दर्शन-आरती

डिजिटल इंडिया के तहत ज्योतिष आचार्य देव ने एप बनाया है जिससे आप देश विदेश के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी मंदिर में अपने नाम से पूजा पाठ करा सकते हैं. वहां के दर्शन कर सकते हैं. आरती देख सकते हैं और तो और मंदिर में डिजिटल दान के साथ ही मंदिर के बाहर बैठे दरिद्र नारायण को भी ऑनलाइन दान एवं कर सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये हैं कि यह सब को लाइव ऐप के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस तरह दुनिया भर के मंदिर वामा एप के द्वारा अब धीरे धीरे डिजिटल हो रहे हैं।

दरअसल अब एक मोबाइल एप जारी हुआ है. जिसका नाम वर्चुअल एस्ट्रोलॉजी एंड मंदिर एप (VAMA) है. इस मोबाइल एप के जरिए आप घर बैठे ज्योतिष से अपनी कुंडली के बारे में पहली बार मुफ़्त में सब कुछ जान सकते हैं. इसके साथ ही ऋण मुक्ति पूजा, काल सर्प दोष, बाल गोपाल संतान प्राप्ति, शनि शिंगणापुर में शनि की शांति और अपने नाम से अभिषेक, पितृदोष शांति पूजा, काशी की मंदिर में पूजा पाठ के साथ ही नेपाल के पशुपतिनाथ तीर्थ क्षेत्र में भी पूजा करा सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं और अपनी इस पूजा को लाइव होता हुआ भी देख सकते हैं। किसी भी मंदिर की पूजा आरती देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

भक्त सभी पुजारीयों के साथ मंत्रों का उच्चारण भी कर सकते हैं. यह सब कुछ संभव हो पाया है ज्योतिषाचार्य आचार्य देव कि वजह से, उन्होंने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को कोविड -19 के दौरान बनाना शुरू किया था. डेढ़ साल में यह मोबाइल एप्लीकेशन बनकर तैयार हुई है. इसमें उनके साथ हिमांशु और मनु जैन इस ऐप सह संस्थापक के रूप मी जुड़े हुए हैं, जोकि टेक्निकल जानकारी रखते हैं. आचार्य देव पीढ़ी दर पीढ़ी ज्योतिष के परिवार से आते हैं , और ये तीसरी पीढ़ी के ज्योतिषी है ,ऐसे में उनको टेक्निकल जानकारी वर्ष 2012 में हुई थी जब वह कुछ निजी जैसे वोडाफ़ोन एयरटेल आईडिया एसी सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए ऑनलाइन ज्योतिष परामर्श का काम करना शुरू किए , अभी ज्योतिषी के साथ एक स्टार्टअप को चलाते है

सबसे पहले आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन को मोबाइल के प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से जाकर डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद उसमें मांग रही आपकी सभी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद ज्योतिष से सलाह लेनी है तो उसमें दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा और अगर पूजा करानी है तो पूजा का एक विकल्प दिया गया है. उस पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद सभी मंदिरों और पूजा की जानकारी आ जाएगी. जो भी पूजा आपको करानी है, जिस किसी भी मंदिर में करनी है. जिसके लिए वो मंदिर मशहूर है तो आप उसे चुन सकते हैं. उस पर अपनी जानकारी भरने के साथ ही ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं. व्यक्ति की पूजा पूरी हो जाती है और उसकी रिकॉर्डिंग करके भी उसे भेज दिया जाता है.

जानकारी के तहत मोबाइल एप बनाने की वजह कोविड-19 के समय मंदिरों का सुनसान पड़ना था. जिससे वहां के पुजारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. ऐसे में इस तरह के हालातो में भी मंदिरें चलती रहें इसीलिए इस मोबाइल एप्लीकेशन को बनाया है. इससे मंदिर और पुजारियों को भी फायदा होगा, साथ ही जिनके बड़े बुजुर्ग आने-जाने में असमर्थ हैं या जिनके पास यात्रा करने का वक्त नहीं है उन्हें भी घर बैठे ही आसानी से सारी सुविधा मिलेगी.

मंदिरों की बात करें तो नेपाल का पशुपति नाथ, सोमेश्वर नाथ मंदिर प्रयागराज, ज्वाला देवी हिमाचल, हनुमान गढ़ी, चौकिया धाम शीतला माता मंदिर जौनपुर, नैना देवी हिमाचल प्रदेश शनि शिंगणापुर जैसे तमाम मंदिर वामा एप से जुड़ चुके है जबकि लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर और सीतापुर के नैमिषारण्य से बात चल रही है.

Related Articles

Back to top button