GIS 2023: अंतिम रूप में पहुंची तैयारी, रद्द की गई डॉक्टरों की छुट्टियां, युवा अधिकारी करेंगे निवेशकों और अतिथियों का सत्कार

लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को शासन प्रशासन अन्तिम रूप देनें में लगे हुए हैं। अस्पताल से लेकर रोड़ तक सभी जगह तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है।

लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को शासन प्रशासन अन्तिम रूप देनें में लगे हुए हैं। अस्पताल से लेकर रोड़ तक सभी जगह तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। लखनऊ डॉक्टरों, स्टाफ की छुट्टी 16 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। 200 लोगों की टीम को इन्वेस्टर्स समिट के मेहमानों की सेहत का जिम्मा दिया गया है। शहर में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकारी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ के अधीन सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों का अवकाश 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया। इन्हें विशेष परिस्थितियों में अफसरों से अनुमति के बाद ही छुट्टी मिल सकेगी। इसमें 90 डॉक्टर 90 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय की गई है। अमौसी एयरपोर्ट पर भी डॉक्टरों को ड्यूटी रहेगी ।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में युवा अधिकारी निवेशकों और अतिथियों का सत्कार और सहयोग करेंगे। देशी-विदेशी मेहमानों और निवेशकों के स्वागत-सत्कार और सहयोग के लिए शासन ने 600 अधिकारियों की जंबो टीम तैनात की है। युवा आईएएस, पीसीसी और अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों की टीम को सोमवार को वृंदावन विहार योजना स्थित आयोजन स्थान पर प्रशिक्षण दिया गया। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने प्रशिक्षण देते हुए अफसरों को मेहमानों और निवेशकों को एयरपोर्ट या होटल से आयोजन स्थल तक लाने और ले जाने के दौरान ध्यान रखने वाली बातों से अवगत कराया। 150 आईएएस एवं पीसीएस, 150 राजस्व परिषद के अधिकारी, तकनीकी शिक्षा सेवा के 150 अधिकारी यूपीसोडा के 34. गोड़ा के 33 ग्रेटर नोएडा अथारिटी के 30 अधिकारी तैनात किए गए है। ये अधिकारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों और मेहमानों के साथ रहेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए लखनऊ मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। सम्मेलन के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
ई-रिक्शा मिलने पर जुर्माना लगाते हुए उसे जब्त कर लिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास की मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। इस संबंध में आरटीओ ने ई-रिक्शा यूनियन को निर्देशित किया है। साथ ही शहर के भारी वाहनों की इंट्री से लेकर बाहर करने तक के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल वृंदावन से लेकर शहीद पथ के किनारे, तेलीबाग, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के आसपास ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।

Related Articles

Back to top button