ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM Yogi ने LOGO और पोर्टल किया लॉन्च, बोले- आत्मनिर्भर अभियान में यूपी अग्रणी भूमिका निभा रहा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में GIS के पोर्टल और Logo का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कार्यक्रम में यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान और मंत्री नंदगोपाल नंदी भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव और तमाम बड़े अफसर भी मौजूद रहे। अफसर निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन देंगे।

नई दिल्ली. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में GIS के पोर्टल और Logo का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कार्यक्रम में यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान और मंत्री नंदगोपाल नंदी भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव और तमाम बड़े अफसर भी मौजूद रहे। अफसर निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का LOGO और पोर्टल लॉन्च किया। सीएम योगी ने कहा आत्मनिर्भर अभियान में यूपी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, यूपी परिवर्तनशील यात्रा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, बीते 5 साल में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। यूपी में कानून का राज स्थापित किया।

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। निवेशकों को विशेष सुविधा दिलाने वाले पोर्टल का शुभारंभ किया। यूपी सरकार निवेशकों को निवेश की नीति पर काम कर रही है। जनवरी में होने वाला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट इस दिशा में बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है।

Related Articles

Back to top button