नवाबगंज में पुलिस हिरासत में लाइनमैन की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस हिरासत में लाइनमैन की मौत के बाद से नाराज लोग दो अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। मौत के बाद से कई थानों की फोर्स ने नवाबगंज में डेरा डाल रखा है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर लोगों का मनाने में लगे हुए हैं।
लाइनमैन देवा को नवाबगंज के जैतपुर चौहान पुरवा में हुए एक डॉक्टर के मर्डर के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी। जिसके बाद पुलिस ने देवा को इतना टॉर्चर किया कि उसका थाने में ही मौत हो गई। पुलिस कस्टडी में मौत के बाद नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। नाराज लोगों की सीओ से हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई। जिसको देखते हुए अयोध्या रुट पर यातायात डायवर्ट किया गया है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। घटना के बाद थाने और एसओजी पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसएचओ नवाबगंज पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसएचओ तेज प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया है।