गोरखपुर: सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन, लगाएंगे जनता दरबार

करीब 80 कोटेदारों को उपहार देंगे. साथ ही कोटेदारों के लाभांश में 20% तक की वृद्धि की जाएगी. कोटे की दुकानों को जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है. आज गोरखपुर में उनका तीसरा दिन है. दिन की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आज जनता दरबार लगाएंगे. इसके बाद श्रावण की शुरुआत के चलते वे पौराणिक मानसरोवर शिव मंदिर में पूजा आरती करेंगे. जिसके बाद नवनिर्मित रामलीला मैदान के सुंदरीकरण का लोकार्पण करेंगे.

सीएम योगी उत्तर प्रदेश के करीब 80 कोटेदारों को उपहार देंगे. साथ ही कोटेदारों के लाभांश में 20% तक की वृद्धि की जाएगी. कोटे की दुकानों को जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर निर्देश दिए जायेंगे. कोटे की दुकानों को लोगो को कई तरह की सरकारी सुविधाएं देने के लिए विकसित किया जायेगा.

आस्था को सम्मान देते हुए सीएम योगी के मार्गदर्शन में पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व वाले मानसरोवर शिव मंदिर और मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान अंधियारी बाग का पर्यटन विकास कराया गया है. मानसरोवर शिव मंदिर को सजाने-संवारने में 6.01 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है. मंदिर परिसर में अब कई हॉल, प्रसाधन, व 50 से अधिक लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा, सोलर पैनल आदि कई व्यवस्थाओं को जनता के लिए दिया गया है.

शिव मंदिर के पास ही स्थित रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण 1. 64 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. रामलीला के लिए मंच, ग्रीन रूम, बाउंड्रीवॉल, टॉयलेट ब्लॉक, उद्यान, दो प्रवेश द्वार बनाये गए है. रामलीला मैदान में स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है.

Related Articles

Back to top button