Desk: आधार कार्ड से तो हम सभी परिचित ही हैं. आधार देश के लगभग हर व्यक्ति का बन चुका है. आधार एक ऐसी पहचान है जिसनें हम सभी का काम आसान कर दिया है. आधार कार्ड से लोगो के कई काम आसान हो गई है. पहचान से लेकर फर्जीवाड़े तक की रोक आधार कार्ड से लगी है. एक तरीके से देखा जाए तो आधार एक सफल पहचान पत्र के साथ साथ एक जरुरी दस्तावेज भी है. अब हम आपको बताने जा रहे है कि इंसान का आधार तो आपने सुना ही था अब आप ये जान कर हैरान हो जाएंगे कि आपके भैंस और गाय का भी आधार कार्ड बनेगा. जी हां ये हम नही कह रहे बल्कि खुद पीएम मोदी नें इसकी जानकारी आज दी. इसको लेकर तैयारियां भी शुरु की जा चुकीं है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन में इस बात की चर्चा की. जहां पर उन्होनें कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर का जितना बड़ा स्केल है, उसे साइंस के साथ जोड़कर और विस्तार दिया जा रहा है. उनका कहना था कि डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा है. डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही है.
जैसा कि हम जानते है कि आधार कार्ड को बनाने की प्रक्रिया में बायोमैट्रिक रिकार्ड लिया जाता है कुछ ऐसी ही व्यवस्था जानवरों के आधार मे भी होगी. पीएम मोदी ने बताया कि अब आधुनिक टेक्नोल़ॉजी की मदद से पशुओं की बायोमीट्रिक पहचान की जा रही है. इस जानवरों के आधार का नाम पशु आधार होगा. पीएम नें बताया कि पशु आधार के जरिए पशुओं की की जा रही है. सरकार का कहना है कि इससे जानवरों की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ डेयरी प्रॉडक्ट्स से जुड़े मार्केट को विस्तार देने में मदद मिलेगी.