राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय दौरे पर सिद्धार्थनगर पहुंची, गौतम बुद्ध की जन्मस्थली के किए दर्शन…

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय दौरे पर आज सिद्धार्थनगर जिले पहुंची। राज्यपाल सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थनगर जिले में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पर पहुंची। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यहां से पड़ोसी मुल्क नेपाल के लुंबिनी में स्थित भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली को देखने गई। नेपाल के लुंबिनी पहुंच कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जोरदार स्वागत हुआ और राज्यपाल ने वहां स्थित गौतम बुद्ध की जन्मस्थली के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। साथ ही लुंबिनी में अन्य देशों के बनाए गए बौद्ध मंदिरों में जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दर्शन किए। देर शाम राज्यपाल भारत वापस लौटीं।

राज्यपाल के इस दौरे के बारे में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति वीर बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज से सिद्धार्थनगर जिले में तीन दिवसीय दौरे पर हैं । राज्यपाल बौद्ध के इस छेत्र को लेकर शोध कर रही है। कल अपने दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सिद्धार्थनगर जिले में स्थित महादेवा कुर्मी प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण करेंगी और वहां के बच्चों में किताब वितरित करेंगी। साथ ही एक आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा कर वहां के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में किट बाटेंगी।

इसके अलावा राज्यपाल भारत नेपाल सीमा पर स्थित अलीगढ़वा के एसएसबी कैम का भी दौरा करेंगी। और अपने दौरे के आखरी दिन सिद्धार्थ विश्विद्यालय के पांचवे दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगी। राज्यपाल के इस दौरे को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। साथ से यूनिवर्सिटी और प्राथमिक विद्यालय पर भी तैयारियां पूरी हैं।

Related Articles

Back to top button