ज्ञानवापी मामला: जमीयत उलेमा हिन्द की बैठक में बोले मदनी, हमारी लड़ाई हुकूमत से है…आवाम से नहीं

सहारनपुर देवबंद में चल रहे जमीयत उलेमा ए हिंद के अधिवेशन में जमीयत उलेमा ए हिंद (अरशद गुट) और दारूल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी पहुंचे। अधिवेशन के दूसरे सत्र में मौलाना अरशद मदनी के आने से नए समीकरण बनने की संभावना बलवती हो गई है। उन्होंने केवल अधिवेशन में शिरकत ही नहीं की बल्कि मंच से संबोधन भी किया।

उन्होंने सभी मुस्लिमों को एकजुट होने कहां मान करते हुए कहा कि वह घबराए नहीं हमारा मुकाबला किसी हिंदू या आवाम से नहीं है हमारा मुकाबला हुकूमत से है। उन्होंने भाजपा सरकार का नाम लिए बिना कई तंज कसे उन्होंने कहा कि ये हुकूमत जो आग लगाने के काम कर रही है हमें उसका मुकाबला करना है। जो लोग आग लगा रहे हैं उन्हें अल्ला जवाब देगा।

अखलाक के मसले पर कई लोगों ने अपना पुरस्कार वापस कर दिया। हुकूमत के सामने विरोध किया। आने वाले समय में श्रीलंका जैसे हालात की तरफ बढ़ रहे हैं। हमारा मुक़ाबला हुकूमत से होगा। हम हुकूमत से बताएंगे मुल्क की आबादी के लिए कदम उठाओ नहीं तो मुल्क बर्बाद हो जाएगा। आप मुकाबला प्यार और मुहब्बत से करिए ये जमीयत का पैग़ाम देती है। बाबरी मस्जिद के मामले में भी जमीयत ने अंत तक कोर्ट में लड़ाई लड़ी। हमारी लड़ाई जब भी होगी हुकूमत से होगी । हुकूमत अगर हमारा हक़ छिनेगी तब हमें उससे लड़ना है। आवाम से नहीं।

Related Articles

Back to top button