हापुड़. हापुड़ में दो दिन से लापता करीब 7 वर्षीय मासूम की हत्या से सनसनी फैल गयी। वही मासूम की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरोपी ने मासूम की हत्या करने के बाद शव को एक बक्से में बंद कर दो दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा वही जब शव से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगो को सूचना मिली जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को गयी वही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय भीड़ ने बच्ची की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को जमकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल आपको बता दे कि मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुरम का है जहां बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व करीब 7 वर्षीय मासूम खेलते वक्त लापता हो गयी थी वही परिजनों ने मासूम को काफी तलाशने का प्रयास किया था लेकिन मासूम के कही कुछ पता नही चला था जिसके बाद मासूम के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी थी वही आज एक घर से बदबू आने पर लोगो और परिजनों ने देखा तो मासूम का शव एक बक्से में मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जाने लगी ।तभी बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। किसी तरह पुलिस ने उस व्यक्ति को बचाया। वही सूचना मिलने के बाद कई थानों की भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई।