उत्तराखण्ड में बारिश से भारी नुकसान, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, अलर्ट पर प्रशासन

उत्तराखण्ड में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है, प्रदेश के हर जिले में बारिश का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से काफी नुकसान हुआ है नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में भारी मूसलाधार बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। नैनीताल जिले में जिसमें तीन राज्य मार्ग, एक प्रमुख जिला मार्ग और 11 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में काफी सड़कों के बंद होने की सूचना है।

कुमाऊं में नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी सूचना है, हल्द्वानी में गौला नदी का जलस्तर 1807 क्यूसेक और कोसी नदी का जलस्तर 5900 क्यूसेक के आसपास पहुँच गया है, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिला अधिकारियों को आपदा के लिहाज से अलर्ट रहने और बंद पड़ी सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button