
प्रदेश में हो रही लगातार से किसानों की फसलों में भारी नुकसान की ख़बरें सामने आ रही हैं। राजधानी लखनऊ के साथ साथ प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं। सोमवार सुबह से ही प्रदेश में जगह जगह से लगातार बारिश की खबर आ रही हैं। रबी,दलहन, तिलहन की फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं। साथ ही साथ बारिश से आलू की फसल को भी भारी नुकसान हुआ हैं। बारिश को ध्यान में रखते हुए सीएम ने अफसरों को कई निर्देश दिए है।
सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि
- अफसर नुकसान का आकलन कर मुआवजा दें,
- फील्ड में अफसरों को CM ने भ्रमण के निर्देश दिए
- बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावितों को राहत पहुंचाएं
- प्रभावित किसानों को तत्काल मदद मिले
- बारिश से खेत में खड़ी सरसों की फसल की फलियां टूटी
- तोरई व खीरा की फसल भी बारिश से प्रभावित हुई
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगे भी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल और बारिश होने के आसरा हैं। ठंडी हवाओं के साथ हो रही बरसात से तामपान में भी गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 21 मार्च तक बारिश होने की आशंका जताई है।
सूत्रों के मुताबिक खराब से पश्चिमी यूपी को सबसे ज्यादा प्रभावित देखा जा सकता हैं। ललितपुर, नोएडा सहित कई जिलों में ओलवृष्टि व मूसलाधार बारिश से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। दो दिनों की बारिश मेँ किसानों की फसलों को नुकसान हो। गेहूं और तिलहन की फसल में भारी नुकसान होने का आसार हैं। प्रभावित जिलों मेँ जिलाधिकारियों को निगरानी का आदेश दिया गया हैं।