हाईटेक हुआ निकाय चुनाव, सोशल मीडिया पर बढ़ा राजनीतिक दलों का प्रचार

यूपी नगर निकाय चुनाव अब हाईटेक हो गया है. राजनैतिक दल सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए पार्टियां युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे रही हैं. घर-घर प्रचार के साथ ऑनलाइन प्रचार किया जा रहा है.

लखनऊ- यूपी नगर निकाय चुनाव अब हाईटेक हो गया है. राजनैतिक दल सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए पार्टियां युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे रही हैं. घर-घर प्रचार के साथ ऑनलाइन प्रचार किया जा रहा है.

भाजपा अपनी सभी रैलियों का लाइव स्ट्रीमिंग करेगी व स्ट्रीमिंग का लिंक कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. समाजवादी पार्टी भी सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है. सपा कार्यकर्ता बड़े नेताओं की रैली, प्रेस कांफ्रेंस के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर केरेंगे.

वहीं, बसपा भी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख रही है. बसपा कार्यकर्ता वाट्सअप के जरिए लोगों को पार्टी का संदेश भेजेंगे. संदेश बसपा विवि के शोधार्थी लिखेंगे. स्लोगन सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाए जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर 500 मोहल्ला प्रभारियों की तैनाती की है. मोहल्ला प्रभारी सोशल मीडिया प्रचार पर प्रचार करने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.

Related Articles

Back to top button